
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. रायपुर से एक प्रेरणादायक खबर आया है। जहां समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “अपराजिता” केंद्र में इस बार दीपावली कुछ अलग अंदाज़ में मनाई गई। दीपों की रौशनी के बीच यहां निवासरत महिलाओं ने खुशियों और आत्मविश्वास के दीप जलाए। त्योहार से ठीक पहले केंद्र के लिए एक विशेष क्षण तब आया, जब मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के बाद श्रीमती बिमला यादव को उनके परिवार के सुपुर्द किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अगस्त में लाईं गईं बिमला जी का उपचार “अपराजिता” में सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

यह केंद्र न केवल आश्रय और उपचार देता है, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने का भी कार्य करता है। दीपावली के अवसर पर योग, ध्यान और आत्म-संवाद के जरिए खुशियों को साझा किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अरविंद गेडाम, डॉ. अनिल नायक, अधीक्षक शिखा वर्मा सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। यह दीपावली ‘अपराजिता’ में केवल दीप नहीं, उम्मीदों की लौ भी जलाने का पर्व बनी।




