मुंगेली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने मुंगेली जिले के लोरमी में देवर्षि नारद जयंती आयोजित किया. बतादें मुंगेली जिले के लोरमी नगर अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर के सभा कक्ष में नारद जयंती मनाई गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब सचिव नूतन गुप्ता तथा मुख्य वक्ता आरएसएस के पूर्व जिला संघचालक अशोक तिवारी रहेे, अतिथियों ने देवर्षि नारद के तैल्य चित्र के समक्ष दीप जलाकर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्बोधन की कड़ी में नूतन गुप्ता ने उपस्थित समस्त पत्रकार साथियों को नारद जयंती की बधाई देते हुऐे शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिले के पूर्व संघचालक एवं छत्तीसगढ़ प्रान्त के कुटुंब प्रबोधन सह संयोजक श्री अशोक तिवारी ने अपने उद्बोधन में नारद जी की भूमिका बतायी, जो सर्व कल्याण की भावना से संप्रेषण के माध्यम से सूचना प्रसारित करते थे, आज भारत जैसे राष्ट्र में निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत है, जो समाज कल्याण व राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ सके, समाज उत्थान की दिशा में पत्रकारिता के महत्व को देखते हुऐ इसेे चतुर्थ आधार स्तंभ माना गया हैे। श्री तिवारी ने संगठन की भूमिका पर भी विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन मुंगेली जिले के प्रचार प्रमुख संदीप ठाकुर ने किया।
भगवान विष्णु की भक्ति में नारद जी लीन थे. जानकारी के अनुसार मई महीने की द्वितीया तिथि पर नारद मुनि की जयंती मनाई जाती है। देवर्षि नारद ब्रह्मा जी का मानस पुत्र माने गए हैं। वे भगवान विष्णु के परम भक्त हैं। नारद मुनि से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनसे जीवन को सुखी बनाने की सीख मिलती है। इस अवसर पर कृष्णा सोनी, प्रीतम दिवाकर, प्रमोद जायसवाल, राहुल यादव, पिंटू उबेजा, बिहारी यादव, नंदलाल खत्री, जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।