एशिया कप जीत का जश्न गरबा के साथ : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल देशभक्ति गाने पर जमकर थिरके, देखें वीडियो..

आशुतोष ठाकुर, रायपुर. एशिया कप के फाइनल में भारत ने एक बार फिर पड़ोसी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक विजय का जश्न छत्तीसगढ़ में भी जोरों से मनाया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आयोजित रास गरबा महोत्सव चिरमिरी पंखिड़ा के समापन में शिरकत की।
इस आयोजित गरबा कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ‘चक दे इंडिया’ के गाने पर जमकर थिरकते हुए जीत का उत्सव मनाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री के साथ चिरमिरी महापौर रामनरेश राय और बड़ी संख्या में आमजन भी मैदान में शामिल होकर टीम इंडिया की जीत का आनंद उठाते नजर आए। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति गर्व और एकता का माहौल स्टेडियम में साफ झलक रहा था।




