Newsउत्सवछत्तीसगढ़रायपुर

रामलला दर्शन योजना की दूसरी ट्रेन अयोध्या रवाना: सीएम साय ने रायपुर में दिखाई हरि झंडी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन की योजना के तहत दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए आज रवाना हो गई है. दरअसल रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया है. बतादें इससे पहले 7 फरवरी को पहली ट्रेन दुर्ग से अयोध्या श्री राम के दर्शन के लिए गई थी जिसके बाद आज दूसरी ट्रेन को रवाना किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हैं. इस दौरान रायपुर का रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.

https://x.com/vishnudsai/status/1757669024576700917?s=46&t=oVCVy2T6_TLsgv8CmSN00w

छत्तीसगढ़ से रामभक्त, रामलला के धाम हुए रवाना

वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai ने अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी. सांथ ही कुछ समय यानी विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल के सांथ श्री रामलला दर्शन करने जाने की बात कही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button