बिलासपुर. बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके में अवैध कॉलोनी बनाने का काम जोरों पर है जहां पर शासन के सभी नियमों को ताक में रखते हुए खुलेआम कार्य किया जा रहा है. तो वही इलाके के सकरी क्षेत्र में चल रहे अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी में बने सीसी रोड तक को बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की गई है.
क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से जारी इस अवैध कालोनियों को लेकर अब टीएनसी ने 19 लोगों को नोटिस जारी कर समय पर जवाब मांगा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन की अवधि में किए गए भूमि पर विकास निर्माण को हटा दें. ऐसा नही करने पर उक्त कार्य के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 की उप धारा 6 क,ख के अधीन कानूनी कार्यवाही की जायेगी. बतादें अवैध कॉलोनी का यह पूरा खेल विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है जिसके बाद अब थोड़ा शिकंजा करने का काम राजस्व अधिकारियों ने किया है. लेकिन इस पूरे मामले में एक तरफ संरक्षण देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ खबर लगाए जाने के बाद इस प्रकार की कार्यवाही होते हुए नजर आ रही है बहरहाल देखना होगा कि अवैध कालोनाइजर के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कब तक कार्रवाई की जाएगी. ताकि बदहाल कालोनी पर रोक लग सके.