वैदिक हवन के साथ डीएवी स्कूल में छात्र पुनर्मिलन समारोह संपन्न, बड़ी संख्या में पुराने स्टूडेंट हुए शामिल…
मुंगेली. डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी में आज पुराने छात्र – छात्राओं के पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे स्कूल से शिक्षा पूर्ण करने वाले कई बैच के छात्र-छात्राओं ने भाग हिस्सा लिया. इस बीच छात्र – छात्राओं ने पुनर्मिलन की शुरुआत वैदिक हवन – पूजन के साथ की. सांथ ही डीएवी गान कराया गया.
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु कुनार का छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. सभी विद्यार्थियों को समय का महत्व समझाते हुए उनकी उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की.
खेल शिक्षक लक्ष्मीकांत साहू ने विद्यार्थियों को सफलता का आशीर्वाद दिया. विद्यालय के शुरुआत से लेकर अब तक के यादगार लम्हों की यादों को ताजा किया साथ ही प्रारंभिक व वर्तमान शिक्षा पर अपने विचार साझा किए.
संस्कृत आचार्य डॉ. रुपेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों में अपने हास्यात्मक अंदाज में जोश भर दिया. प्रत्येक विद्यार्थियों का नाम बताते हुए उससे जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया जिससे विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई. कार्यक्रम को लेकर सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए शिक्षा के उत्कृष्ट पद पर जाने की शुभकामनाएं दी.
पूर्व शिक्षक सुनील शर्मा ने इसे गौरवांवित करने वाला क्षण बताया, शिक्षा में चुनौतियों को लेकर अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उनका रिश्ता इस विद्यालय से इतना गहरा है कि वे कहीं भी रहे पर इस विद्यालय और इससे संबंधित यादों को वे कभी नही भूल सकते.
इस बीच सभी छात्र – छात्राओं ने रंगारंग अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसमें कविता, नृत्य, गीत, संगीत व अन्य प्रतिभाओं ने मन मोह लिया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य हिमांशु कुनार के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकों, पूर्व शिक्षकों, पूर्व छात्र – छात्राओं तीर्थराज तिवारी, अनंत साहू, प्रेमचंद अहिरवार, अदिति दुबे, चंद्रप्रकाश राजपूत, मयंक मिश्रा, अभिजीत तिवारी, पंकज राजपूत, श्रुति तिवारी, हर्ष, द्विवेदी, आस्तिक सोनी, अंश कश्यप, तनिष्क सोनी, आर्या चंद्राकर व अन्य छात्र – छात्राओं का विशेष सहयोग रहा.