मुंगेली. नेहरू युवा केन्द्र जिला मुंगेली के सलाहकार समिति में कोतरी महाविद्यालय के युवा छात्र नेता नवीन ठाकुर को केंद्रीय युवा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है. बतादें सामाजिक सेवा युवा कार्य शिक्षा संस्कृति क्षेत्र में कार्य कर रहे नवीन को नेहरू युवा केंद्र संगठन से जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में पद दिया गया है. एनवाईके के डायरेक्टर जरनल नितेश कुमार मिश्रा ने पत्र व्यवहार के माध्यम से यह जानकारी प्रदान की है. जिसके आधार पर कौशलेंद्र राव विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र नवीन सिंह ठाकुर ने महाविद्यालय में रहते हुए छात्रहित के अनेक कार्य सहित युवाओं का सही मार्गदर्शन किया साथ ही युवाओं में समाजिक और देशहित के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी लगातार दे रहे है. वही अब नवीन सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त हुए हैं जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.