केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के लोरमी पहुंचने पर प्रेस क्लब ने किया स्वागत
संदीप ठाकुर, मुंगेली. लोरमी विधानसभा के ग्राम डिंडौरी के रहने वाले भाजपा नेता तोखन साहू जिनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत गांव के एक छोटी इकाई पंच से शुरुआत हुआ. जिसके बाद उनकी पत्नी लीलावती साहू लोरमी के जनपद अध्यक्ष के पद पर काबिज हुई. इसके साथ ही तोखन साहू जिन्हें भाजपा ने लोरमी विधानसभा से 2013 में विधायक का टिकट दिया. इस बीच 2013 में विधायक निर्वाचित होने के बाद पहले ही पारी में रमन सिंह सरकार में उन्हें संसदीय सचिव भी बनाया गया था. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया तो उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया है जो इस बार सांसद एवं पीएम मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद प्रथम गृह जिला आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह और गर्मजोशी के साथ बड़ी संख्या में लोरमी के मानस मंच में स्वागत समारोह का आयोजन किया. जहां नगर के अलग अलग चौक चौहारों पर अनेक संगठनों के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
वही इस स्वागत समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मुंगेली भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान स्वागत करते हुए नगर के फव्वारा चौक स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले एवं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में फूलमाला भेंटकर भव्य स्वागत कर अतिथियों को मिठाई खिलाई गई.
सांथ ही मानस मंच में पत्रकारों ने महामाला से तोखन एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव नूतन गुप्ता, प्रशान्त शर्मा, कृष सोनी, मनोज शर्मा, साजिद खान, प्रीतम दिवाकर, , जितेंद्र पाठक, संदीप सिंह ठाकुर, नन्दकुमार यादव, राहुल यादव ,जतीन सलुजा, प्रमोद जायसवाल ,विपिन शर्मा, निशु कश्यप, विशाल मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे.