पाटन के एक पिता ने बेटे की स्मृति में किया वृक्षारोपण, लोगों से प्रकृति को बचाने कम से कम एक पेड़ लगाने और देखभाल करने की अपील
रायपुर. दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में एक युवक की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गया. जिस दिवंगत युवक की स्मृति में उनके परिजनों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. बतादें युवक की मौत पाटन क्षेत्र के सावनी गांव में हुआ है. जिनके पिता सुरेश ढीमर द्वारा वृक्षारोपण कर बताया कि उनके बेटे की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हुआ है जिसके बाद उन्होंने वृक्षारोपण के बाद उसे देखभाल कर बड़ा करने का निर्णय लेते हुए पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की शुरुआत की है. उन्होंने पौधा के बड़ा होने तक देखभाल का जिम्मा भी उठाया है. जानकारी के अनुसार पाटन क्षेत्र के सावनी गांव गणेश धीवर का आकस्मिक विद्युत दुर्घटना में को निधन हो गया. उनके परिजन द्वारा उनकी स्मृति में पूजा अर्चना कर पीपल का वृक्ष लगाया गया. तथा उस वृक्ष को बड़ा करने का संकल्प लिया गया. इस बीच एक पौधा दिवंगत बेटे के नाम लगाया गया है. ऐसे समय में निश्चित ही सुरेश धीवर का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकरणीय कदम है.