कवर्धा में अभाविप का प्रान्त अभ्यास वर्ग सम्पन्न
कवर्धा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चल रहे प्रान्त अभ्यास वर्ग का रविवार को समापन हुआ. जिसमें करीब 250 कार्यकर्ताओं ने संगठन की रीति-नीति कार्य पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त किया. उद्घाटन सत्र में मध्यक्षेत्र के संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री विक्रमजीत कलानी, छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत, प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, और प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने संगठन के बारे में जानकारी दी. छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत, प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, और प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने संगठन की विकास यात्रा इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वर्षभर सक्रिय रहकर विद्यार्थियों के हित में कार्य करें.
इस वर्ग में पूरे समय अनेक सत्रों के माध्यम से संगठन की मूल विचारधारा, कार्यक्षमता बढ़ाने की तकनीक, नेतृत्व कौशल और सामुदायिक सेवा के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. छत्तीसगढ़ प्रान्त के इस अभ्यास वर्ग में एबीवीपी के पदाधिकारी, मध्यक्षेत्र के संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री विक्रमजीत कलानी, छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत, प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, और प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा शामिल रहे. वर्ग के समापन अवसर पर नवीन घोषणाएं भी पदाधिकारियों द्वारा की गईं.