मुंगेली. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्योपासना के महापर्व छठ पर कल शाम और आज सुबह छठ व्रतियों ने ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया. भगवान सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य देने के लिए जिला मुख्यालय स्थित आगर नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे. इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने भी आगर नदी घाट पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया. उन्होंने व्रतियों के साथ जिलेवासियों को छठ महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
बता दें कि छठ पर्व मनाने वाले व्रती शाम के समय बांस की टोकरी व सूपा सजाकर फल अनार, सेव, पपीता, संतरा, मिठाई सहित पूजन सामग्री लेकर आगर नदी पहुंचे. छठ व्रतियों ने घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया व विश्व के आरोग्यता, सुख समृद्धि की कामना की. छठ घाट के लिए छठव्रती अपने घरों दोपहर से ही घाटों की तरफ चल दिए थे. व्रतियों द्वारा गाए जा रहे छठ गीतों से घर से लेकर घाट तक वातावरण छठमय बना रहा.