
संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले के लोरमी में नगर पालिका चुनाव को लेकर आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में BJP के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा सहित 18 पार्षद प्रत्याशियों ने आज गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान नगर के फव्वारा चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली के रूप में बाजे गाजे के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने आम लोगों से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन भरने के लिए पहुंचे. जहां उपमुख्यमंत्री साव की मौजूदगी में 18 पार्षद सहित अध्यक्ष प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस नामांकन रैली में शामिल हुए.

वही अध्यक्ष पालिका प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने भी लोरमी नगर पालिका सीट अच्छे मतों से जितने की बात कही है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोरमी नगर पंचायत को इस वर्ष नगर पालिका का दर्जा भी बीजेपी ने दिलाया है. सांथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों तक लोरमी की जनता के लिए विकास के कुछ काम नही किये, पिछले 1 साल में जितने विकास के काम हुए हैं उतने कभी नहीं हुए हैं जितना पिछले 50 सालों में काम नहीं हुआ है उतना पिछले 1 साल में काम हुआ है और यह तो अभी केवल थोड़ा सा काम दिखा है जो अन्य स्वीकृत काम है वह जब मूर्त रूप लेगा तब लोरमी की दशा और दिशा बदलते हुए दिखेगा। लोरमी की जनता को विकास चाहिए और यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है इस दौरान उन्होंने लोरमी की जनता के भरपूर आशीर्वाद और समर्थन को लेकर इस बार भी नगर पालिका सीट जितने का दावा किया है.

किसके सिर सजेगा जीत का ताज
लोरमी नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डों में कुल 15220 वोटर है जिसमें 7478 पुरुष सहित 7742 महिला वोटर शामिल है जो 18 पार्षद सहित नगर पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे. हालाकि कांग्रेस के अनिल दास और भाजपा के सुजीत वर्मा के द्वारा प्रचार प्रसार जोरों पर शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं. बतादें बिलासपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी लोरमी विधानसभा के पूर्व संसदीय सचिव रहे हैं इसके अलावा वर्तमान में बिलासपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा हालांकि यह 15 फरवरी को मतगणना के दौरान ही स्पष्ट होगा कि लोरमी के नगर पालिका के इस बार पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष कौन होंगे ? इस पर सभी के निगाह टिकी हुई है।
- कवि सम्मेलन 2025 : देश के नामचीन कवियों ने वीर, हास्य और श्रृंगार रस से बांधा समां, उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल - April 6, 2025
- सफलता : लोरमी के बेटे अविनाश सिंह ठाकुर ने MD फॉरेंसिक मेडिसिन बनकर प्रदेश में बढ़ाया मान - March 27, 2025
- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत - March 25, 2025