छत्तीसगढ़ की प्रतिभा ने रौशन किया राष्ट्रीय मंच: India’s Got Talent में तीन दोस्तो के बैंड का जलवा

आशुतोष ठाकुर, रायपुर. छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन करते हुए RAR Collective का प्रमुख प्रोजेक्ट “The Royal Symphony & Choir” India’s Got Talent – Season 11 के ग्रैंड स्टेज पर अपनी भव्य प्रस्तुति के साथ छा गया। 20 कलाकारों से सजी इस प्रस्तुति में भारतीय शास्त्रीय, अर्ध–शास्त्रीय और बॉलीवुड संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने जजों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जज नवजोत सिंह सिद्धू भावुक होकर मंच पर आए और कलाकारों को गले लगाकर सम्मानित किया। RAR Collective के संस्थापक ऋषभ महरोलिया (वायलिन), अजय चौहान (तबला) और रमेश बाघ (सितार) ने इस प्रस्तुति का नेतृत्व किया।
यह बैंड अब देशभर की भव्य शादियों और प्रतिष्ठित आयोजनों का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, और YouTube सहित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाखों श्रोताओं द्वारा सराहा जा रहा है। उनके “जिया जले” सिम्फनी संस्करण को अब तक 20 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं। इस अवसर पर संस्थापकों ने कहा हम छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकले और आज राष्ट्रीय मंच तक पहुँचे हैं। हमारा सपना है कि भारतीय संगीत की परंपरा और विविधता में हम भी योगदान दें। हमें गर्व है कि हम छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर पा रहे हैं।




