मुंगेली – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव लोरमी के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मानस मंच में आयोजित नगर पंचायत के विशेष शिविर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए केंद्र तथा राज्य सरकार के कई योजना के पात्र हितग्राहियों को चेक वितरित किया. सांथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को केंद्र व राज्य सरकार के संचालित योजनाओं का फायदा लेने की अपील की. इस बीच उपमुख्यमंत्री अरुण साव सभी विभाग के स्टाल का निरीक्षण के सांथ ही मंच से भांचा राम के अयोध्या धाम में 25 जनवरी के बाद लोगों से जाने की अपील करते हुए 22 जनवरी को लोरमी समेत पूरे प्रदेश को राममय बनाने की बात कही। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोरमी के विकास और तरक्की के लिए पैसा की कोई कमी नहीं होगी हम सब मिलकर लोरमी क्षेत्र का विकास करेंगे साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों से सरकार के तमाम योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी करते हुए नजर आए. वही इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को डिफ्टी सीएम अरुण साव द्वारा विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ भी दिलाया गया.
डिफ्टी सीएम साव ने कहा – अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नही जाएगा
वही कांकेर जिले के भाजपा नेता असीम राय की हत्याकांड के मामले में डिफ्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 11 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. सरकार अपराधियों पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही के लिए संकल्पित है कोई भी अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा पुलिस को स्पष्ट निर्देश है कि छत्तीसगढ़ में अपराध नहीं चलेगा उसका नतीजा है की असीम राय के हत्यारे गिरफ्तार हुए हैं