Newsछत्तीसगढ़ समाचार

एकतरफा जीत पर बोले नवनिर्वाचित मुखिया : गांव का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

मुंगेली. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले सहित गांव से खबरें निकलकर सामने आ रही है जहां मुंगेली जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां नए एवं युवा सरपंच को एकतरफा जीत मिली है इन्होंने पहले बार ही चुनाव लड़ा है और चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जीत का पूरा श्रेय गांव वालों को देते हुए गांव के विकास को पहली प्राथमिकता बताया है।

बता दें जब मतदाता गांव के विकास के लिए मन से वोट करते हैं हाल के दिनों में ही पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं लेकिन मुंगेली जिले से लगे चारभाठा गांव में संजय राजपूत ने नया इतिहास रचा है दरअसल चारभाठा गांव में महिला पुरुष मिलाकर 1475 वोट है जिनमें 1200 वोट प्राप्त कर 1004 वोट से जीत दर्ज करके अपने ग्राम पंचायत और पूरे मुंगेली जिले में रिकॉर्ड बनाया है। वही इसको लेकर नवनिर्वाचित युवा सरपंच संजय राजपूत का कहना है कि गांव के लोगों ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर खरा उतरेंगे गांव के विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. इस ऐतिहासिक जीत पर ग्रामीणों का कहना है कि संजय राजपूत वास्तव में ईमानदार और मेहनतकश व्यक्ति है इसलिये लोगों ने उन पर भरोसा किया है।

Related Articles

Back to top button