Newsछत्तीसगढ़बिलासपुरमुंगेली

पुलिस महानिरीक्षक ने किया मुंगेली जिले का वार्षिक निरीक्षण, अवैध गतिविधियों पर त्वरित एक्सन के दिए निर्देश

संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ .संजीव शुक्ला आज मुंगेली जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे जहां उन्होंने जिले का वार्षिक निरीक्षण किया. इस बीच पुलिस महानिरीक्षक को परेड के सांथ सलामी दी गई. जहां परेड निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया. जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया.

निरीक्षण के बीच पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किट परीक्षण किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों से उन्हें प्राप्त किट सामग्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की, इसके बाद रक्षित केन्द्र के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया जहां वाहन शाखा एवं रक्षित केन्द्र के सभी वाहनों तथा दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिये. वही अन्य सभी सामग्रियों के रख-रखाव के सांथ आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा साफ सफाई के निर्देश दिये गये.

जिले के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

इस अवसर पर निरीक्षण के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण, जिले में सेंट्रल कैंटिन स्थापित करने तथा पुलिस लाईन कॉलोनी में गार्डन बनाने की मांग की. इस दौरान उनकी समस्याओं के निराकरण करने हेतु कार्यवाही का आश्वासन दिये साथ ही दरबार में थाना समेत चौकी में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को थाना में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का उचित निराकरण एवं अच्छा व्यवहार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. 

आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश

इस बीच पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर उनके शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली. जिसमें सेवा पुस्तिक में आवश्यक प्रविष्टियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये. साथ ही  अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, जिले में चल रहे निर्माण कार्यों, बजट की स्थिति, न्यायालय संबंधी प्रकरणों, निलंबित अधिकारी कर्मचारियों तथा उनके अपील, अवकाश निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली तथा थाना चौकी में पदस्थ कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा अनावश्‍यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये गये. सांथ ही राजपत्रित अधिकारयों को स्वयं डाइजेस्ट लेखन, विवेचना का पर्यवेक्षण एवं कानून व्यवस्था तथा व्हीआईपी सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही थाना व चौकी प्रभारियों को सामाजिक बुराईयों जैसे जुआ-सट्टा, शराब, एवं अवैध रूप से संचालित गतिविधियों जैसे अवैध रेत, अवैध कोयला, अवैध हॉटल, बार पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये. 

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो- पुलिस महानिरीक्षक

बैठक में सड़क दुर्घटना के आकड़ो का विश्लेषण, सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु प्रयास, एवं सडक दुर्घटना में कमी लाने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के सांथ ही आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किए. आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास  एवं अपराधियों में पुलिस का भय हो इस प्रकार कार्य करने हेतु समस्त थाना ,चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल को निर्देशित किया गया.

वही इस निरीक्षण दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. धृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुंभकार सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button